दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर)
अधिकारियों के अनुसार, उत्सव के मौसम में सुकना से रोंगटोंग तक का पहाड़ी
रूट पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बन गया है। अब बड़े पर्यटक दल पूरी
ट्रेन किराए पर लेने में ज्यादा रुचि दिखा रहे है। हाल ही में एक पर्यटक
दल ने डीजल इंजन से चलने वाली पूरी ट्रेन चार्टर कर इस रूट पर सफर किया।
वहीं, 29 दिसंबर को भी एक टूर ऑपरेटर ने सुकना से रोंगटोंग तक स्टिम इंजन
चार्टर शुरू किया है।
डीएचआर के
निदेशक ऋषभ चौधरी ने बताया, सुकना से रोंगटोंग रूट पर चार्टर्ड ट्रेनों की
जबरदस्त मांग है। इसके साथ ही जॉय राइड की लोकप्रियता भी बढ़ रही है।
स्थिति पर नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर जॉय राइड की संख्या और
बढ़ाई जाएगी।
सिलीगुड़ी : टॉय ट्रेन के स्टीम इंजन का जादू, सुकना–रोंगटोंग रूट बनी पर्यटकों की पहली पसंद
सिलीगुड़ी: स्टीम इंजन की जानी-पहचानी “कु-झिकझिक” आवाज, कोयले
की महक और कुहासे से ढकी ठंडी सुबह में जंगलों से घिरे पहाड़ी रास्ते
उत्तर बंगाल पर्यटन की यही पारंपरिक तस्वीर इन दिनों देश-विदेश से आए
पर्यटकों को खूब लुभा रही है। साल के आखिरी दिनों में सामान्य यात्रा की
बजाय टॉय ट्रेन के पूरे स्टिम इंजन या पूरी ट्रेन को चार्टर कर यात्रा करने
की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ी है।
दूसरी
ओर, विश्व प्रसिद्ध दार्जिलिंग–घूम–दार्जिलिंग जॉय राइड की मांग भी तेजी
से बढ़ रही है। पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए डीएचआर प्रशासन ने
फिलहाल तीन अतिरिक्त जॉय राइड चलाने का फैसला लिया है।





